Bareilly Violence Row: बरेली में जुमे की नमाज़ के दौरान हुई हिंसा के बाद अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन प्रशासन ने अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा को भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अब तक 11 केस दर्ज किए हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।