लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों. कांटे की टक्कर में दक्षिणपंथी नेता ली पेन को दी मात. कीव में अमेरिका के विदेश सचिव और रक्षामंत्री जेलेंस्की से कर रहे मुलाकात. वहीं यूक्रेन की सेना का दावा, खेरसान में रूस के एक कमान चौकी को किया तबाह. हमले में दो रूसी जनरलों की मौत. पेश हैं आज सुबह की अंतरराष्ट्रीय खबरों की प्रमुख सुर्खियां.