इंस्ताबुल में रूस-यूक्रेन की शांति वार्ता में जगी उम्मीदें. रूस अपने हमलों में कटौती करने को तैयार हो गया है. रूस-यूक्रेन के बीच सकारात्मक बातचीत का कच्चे तेल की कीमतों पर भी असर पड़ा है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत छह डॉलर प्रति बैरल घटी. वहीं यूक्रेन के कई शहरों में कल भी जारी रहे रूसी सेना के हमले. माइकोलेव में सरकारी इमारत में धमाके में सात नागरिकों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. पेश हैं अंतरराष्ट्रीय खबरों की प्रमुख सुर्खियां.