मध्यप्रदेश और हरियाणा में कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा, "सोनिया गांधी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई. उनसे मध्य प्रदेश के संगठन पर भी बातचीत हुई. मैं 6 महीने से लगा हूं कि मध्यप्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. लोकसभा चुनाव के बाद भी मैंने कहा था कि नया अध्यक्ष बनाया जाए." कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किसी भी दिक्कत से इंकार किया. उधर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भी शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की. हुड्डा की मांग है कि या तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए या विधायक दल का नेता बना दिया जाए. हालांकि सोनिया गांधी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने से इनकार कर दिया है.