INS खंडेरी आज मुंबई नेवी डॉक पर नौसेना में शामिल हो गया है. मुंबई में आयोजित एक ख़ास कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे नौसेना में शामिल किया. मुंबई के मझगांव डॉक में बनी खंडेरी को 2017 पानी में लॉन्च किया गया था. इसे साइलेंट किलर का नाम भी दिया जाता है.