पेड़ पर चढ़ने वाली बाइक! कर्नाटक के किसान की ईजाद

कर्नाटक के किसान 'के गणपति भट' ने सुपारी के पेड़ पर चढ़ने के लिए एक खास बाइक तैयार की है. इस मशीन के ज़रिए पेड़ के ऊपर चढ़ा जा सकता है, नीचे उतरा जा सकता है. मशीन का इस्तेमाल पेड़ पर चढ़कर कीटनाशकों का छिड़काव करने और सुपारी के गुच्छे तोड़ने के लिए किया जाता है. किसान की बेटी सुप्रिया का इस मशीन के सहारे पेड़ पर चढ़ने का वीडियो वायरल हो गया है. ये मशीन 28 किलो की है, जबकि इसमें टू स्ट्रोक इंजन है, इसमें ब्रेक है जिससे कहीं भी रुका जा सकता है. 80 किलो तक का कोई भी शख्स बस एक बटन दबाकर 30 सेकंड में पेड़ पर चढ़ सकता है. ये मशीन कितने काम की है इसका अंदाज़ा इस बात से लग जाता है कि आमतौर पर एक दिन के लिए अगर किसी को पेड़ पर चढ़ने और कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए लगाया जाता है तो उसे औसतन 2 हज़ार रुपये देने पड़ते हैं.