MCD में हार के बाद AAP में उठापटक, कुमार विश्वास के बयान से पार्टी में खलबली

आम आदमी पार्टी में अंदरूनी उठापटक जोरों पर है. पहले कुमार विश्वास ने न्यूज़ चैनलों को इंटरव्यू देकर अपनी पार्टी और नेताओं को सवालों से घेरा. फिर पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर ही पार्टी तोड़ने और संयोजक बनकर हड़पने की कोशिश का आरोप लगा डाला.

संबंधित वीडियो