Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद अब भारत सरकार ने इंडस रिवर सिस्टम से जुड़ी नदियों के पानी को डाइवर्ट कर अपने हित में इस्तेमाल करने के लिए बड़े स्तर पर कैनाल के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, इंडस रिवर सिस्टम से पानी को डाइवर्ट करने के लिए 13 नए कैनाल के निर्माण की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक सरकार की तैयारी इंडस रिवर सिस्टम से जुड़ी पाकिस्तान की ओर बहने वाली तीन वेस्टर्न रिवर्स - झेलम, चेनाब और सिंधु के पानी को 13 नए कैनाल का निर्माण कर उसे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान डाइवर्ट कर वहां के किसानों को खेती के लिए मुहैया कराने की है. #IndiaPakistan #IndusWatersTreaty #Pakistan #WaterCrisis #PahalgamAttack #IndiaRetaliation #PakistanNews #WaterBomb #CrossBorderTerrorism #IndusRiver