Parliament Winter Session 2025: लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, 'यात्रियों के हित में हम सभी फैसले लेंगे. इंडिगो को उसकी उड़ानों को तुरंत समय पर शुरू करने को कहा गया है. इंडिगो को यात्रियों को तुरंत दिक्कतों को बताने को कहा गया है. हम और विमान कंपनियों को भारत में सुविधा शुरू करने को बढ़ावा दे रहे हैं. ज्यादा कंपनियां ज्यादा सुविधा. यात्रियों की सुविधा और उनके सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है. भारत में यात्रा करने वाले हर यात्री हमारे लिए अहम है.'