भारतीय रेलवे के प्रवक्ता राजेश दत्त वाजपेयी ने NDTV से बातचीत में कहा, 'रेलवे ने ट्रेनें चलाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज सुबह 10 बजे से बुकिंग की शुरूआत हो चुकी है. यह ट्रेनें पहले की भांति ही तय स्टेशनों पर रुकेंगी. यात्री हर ट्रेन नंबर के आगे शून्य लगाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं. सभी ट्रेनों की टाइमिंग भी पूर्व की भांति ही रहेगी. यह निर्णय लिया गया है कि हम कोई भी अनारक्षित टिकट बुक नहीं करेंगे. इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट या RAC टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते हैं.'