एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट ने भारत-अमेरिका रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है. एबॉट ने कहा कि अमेरिका का हित पाकिस्तान की बजाए भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने में है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को भी अपने हित को ध्यान में रखते हुए लोकतांत्रिक देशों से रिश्ते मजबूत रखने चाहिए. एबॉट ने कहा कि पाकिस्तान दिल से मिलिटरी सोसायटी है जबकि भारत तो बिल्कुल अलग है.