वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में भारत ने अफ़गानिस्तान को मात दे दी है. भारत 11 रन से जीत गया है. आख़िरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई. भारत की ओर से विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह औरहार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. अफ़ग़ानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने दबाव में भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 52 रन बनाए.