NDTV Indian Of The Year: 140 करोड के इस देश को विकसित, संपन्न और कौशल से भरा हुआ बनाने में कई ऐसे हीरो काम कर रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों का बहुत नाम है, तो कुछ गुमनाम हैं। एनडीटीवी ऐसे तमाम लोगों के हुनर और कौशल को सलाम करता है और इसलिए देता है इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड। आइए देखिए एक झलक उस अवार्ड समारोह की।