INS Arighat: समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत अब और बढ़ने वाली है...नौसेना के बेड़े में दूसरी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात आज नौसेना में शामिल हो गई. इसे विशाखापत्तनम स्थित शिपबिल्डिंग सेंटर में बनाया गया है. इसका डिस्प्लेसमेंट 6000 टन है. लंबाई करीब 113 मीटर है. इसकी सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 750 किलोमीटर है.इसमें चार K4 मिसाइलें भी हैं, जिनकी रेंज 3500 km है. इसके अलावा इस पनडुब्बी में 21 इंच की छह टॉरपीडो लगी हैं. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं राजीव रंजन.