संत से लाइफ कोच बने परेश रावल को टिंडर पर मिली जीवनसाथी

परेश रावल ने 2002 में अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ ब्रह्मचर्य धारण कर संत का जीवन अपना लिया था. 12 साल बाद जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके आध्यात्मिक विकास में बाधा आ रही है तो उन्होंने अपने संन्यास को त्याग दिया और भौतिक जीवन में वापस आ गए. वह अब एक लाइफ कोच और सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं. हाल ही में उन्हें डेटिंग ऐप टिंडर से उनकी लाइफ पार्टनर मिली है. आइये जानते हैं परेश रावल के बारे में...

संबंधित वीडियो