इंग्लैंड में भारतीय फुटबॉल की टीमें Next Gen Cup के लिये तैयार

  • 5:11
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2022
इंग्लैंड में हो रहे तीसरे  Next Gen cup के लिये भारत की Bengluru FC और Kerala Blasters की टीमों ने क्वालिफाई कर दम दिखाया है. अभ्यास मैच में बेंगलुरु ने AFC Wimbledon को हराकर सबको चौंका दिया जबकि केरला ब्लास्टर्स दक्षिण अफ़्रीकी टीम Stellenbosch FC को कड़ी टक्कर देकर 0-1 से हार गई, लेकिन सबको खूब प्रभावित किया. इन सबने भारतीय Next Gen फुटबॉलर्स के हौसले बढ़ा दिए हैं.