भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी अभी भी भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने चोट के बाद टीम में वापसी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में दोनों ही गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने तो 4 ओवर में 50 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. भुवनेश्वर कुमार भी शुरुआती ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आख़िर के ओवर्स में रन लुटाते हुए नज़र आए