Indian Economy: भारत लगातार आर्थिक मोर्चे पर नये कीर्तिमान गढ़ रहा है. दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था तो हम हैं ही, लेकिन तीसरे नंबर पहुंचने की रेस जारी है. इस रेस को शुक्रवार को तब बल मिला, जब नेशनल स्टेटिकल ऑफिस (NSO) ने आंकड़े जारी किए. NSO के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 1.8 फीसदी रही. यह आंकड़े इसलिए भी उत्साहजनक हैं क्यों कि ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट्स ने इस अवधि के लिए 7 फीसदी का अनुमान जताया था.