NDTV Khabar

Indian Economic Growth: World Bank के बाद भारत के विकास पर ADB की लगी मुहर

 Share

World Bank के बाद Asian Development Bank भी कह रहा है कि भारत का विकास दर बहुत अच्छा है । ADB का अनुमान है कि अगले साल ये विकास दर सात फीसदी से भी ज्यादा रहेगी । World bank के बाद ADB ने भी लगाई मोहर सबसे ऊपर भारत की विकास दर अगले साल भारत की विकास दर सात दशमलव दो प्रतिशत का अनुमान चीन की विकास दर गिर रही भारत की रही । पहले world bank ने कहा की भारत की विकास दर दो तेईस चौबीस में सात दशमलव पाँच फीसदी रहेगी । लेकिन अब Asian development bank भी कह रहा है की आगे भी ये विकास दर कायम रहेगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com