तमिलनाडु में दो इंडियन बायसनों के बीच इलाके के लिए लड़ाई का फिल्मांकन

  • 1:11
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2022
केदार ढेपे तमिलनाडु के वालपराई के चाय बागानों में थे. इस दौरान उन्हें दो भारतीय बायसन (गौर) इलाके पर कब्जे के लिए लड़ाई करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने रोंगटे खड़े करने वाली इस पूरी घटना का फिल्मांकन किया. उन्होंने कहा कि "मेरे हाथ भय से कांप रहे थे." (Video Credit: ViralHog)

संबंधित वीडियो