अगले तीन चार सालों में आर्मी एविएशन कोर अपने चीता और चेतक हेलीकॉप्टर को हटाएग्गी. दुर्गम और कठिन इलाकों के साथ साथ हाई एल्टीट्यूड इलाके में यह हेलीकॉप्टर काफी कारगर है. अब इसकी जगह हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर लेगा. इस पूरे मामले को लेकर सेना के ग्रुप कैप्टन विश्वजीत कुमार( रिटायर्ड ) से हमारे संवाददाता राजीव रंजन ने बात की.