Trump On Crude Oil: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को वॉइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान ये बात कही है। ट्रंप ने कहा, 'भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने पहले ही आयात कम कर दिया है।' हालांकि, इसी दौरान ट्रंप ने हंगरी के रूसी तेल आयात का बचाव किया। ट्रंप ने इसके पहले पहले बुधवार को भी भारत की रूसी तेल खरीद को लेकर ऐसा ही दावा किया था जब उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।