भारत में लड़ाकू विमान तेजस बनाया गया है. इसकी डिजाइन और निर्माण दोनों भारत में ही हुए हैं. 1998 में भारत में परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगा दिया था तो अमेरिका के सहयोग से जेट पर चल रहा काम अचानक बंद हो गया था. मजबूरी में भारत को अहम तकनीक पर खुद ही काम करना पड़ा. अब 25 साल बाद तेजस एमके 2 का इंजन न सिर्फ अमेरिकी होगा बल्कि भारत अमेरिका के आधुनिक जेट इंजन तकनीक भारत को देने के समझौते के तहत भारत में ही बना होगा.