India VS Canada: भारत ने कनाडा से वापस बुलाया उच्चायुक्त | Nijjar Row | Justin Trudeau | News@8

  • 19:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024

India Canada Relations: कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में तल्खी बढ गई है। निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और राजनयिकों पर लगाए आरोप को लेकर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है...भारत सरकार ने उच्चायुक्त और उन राजनयिकों को वापस बुला लिया है जिन्हें कनाडा की सरकार ने जांच में 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में नामित किया था...विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त और दूसरे राजनयिकों को आधारहीन निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है...उग्रवाद और हिंसा के माहौल में ट्रूडो सरकार के कार्यों ने उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया...हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मौजूदा कनाडाई सरकार की प्रतिबद्धता पर कोई भरोसा नहीं है...इसलिए केंद्र सरकार ने उच्चायुक्त, राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है...अब से थोड़ी देर पहले ही विदेश मंत्रालय ने कनाडा के चार्ज डी अफेयर्स स्टीवर्ट व्हीलर को साउथ ब्लॉक में तलब किया था...

संबंधित वीडियो