India vs Australia Sydney Test: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. मेलबर्न में मिली हार के बाद, जिस तरह से गौतम गंभीर द्वारा टीम में खिलाड़ियों के साथ बातचीत हुई और यह खबर मीडिया में सामने आई, उसके बाद से साफ है कि टीम में सब कुछ सही नहीं है. #IndiaVsAustralia #SydneyTest #BorderGavaskarTrophy #IndianCricket #TeamIndia #AustraliaCricket #GautamGambhir #CricketNews #INDvsAUS #CricketUpdates