वार करने आती हुई मिसाइल को अपनी मिसाइल से तबाह कर डाला हिन्दुस्तान ने. जी हां, रक्षा मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों ने NDTV को बताया है कि भारत ने 'स्टारवार्स' सरीखे उस सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है, जिसमें 'दुश्मन की मिसाइल' को अपनी मिसाइल के ज़रिये ठिकाने पर वार करने से पहले ही तबाह कर दिया गया. यह बिल्कुल ऐसा रहा, जैसे किसी बंदूक से चलाई गई गोली को गोली के ज़रिये ही रोक दिया गया हो.