भारत की पहली व्हीलचेयर मॉडल विराली मोदी ने बात की सफर की दिक्कतों पर

  • 5:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
भारत की पहली व्हीलचेयर मॉडल तथा #MyTrainToo की संस्थापक विराली मोदी ने NDTV के साथ साझीदारी में ह्युंडई द्वारा की गई पहल 'समर्थ' के लॉन्च के दौरान पैनल डिस्कशन में दिव्यांगों के लिए रेलवे सेक्टर में इन्क्लूसिव ट्रांसपोर्टेशन की कमी को उजागर किया. विराली मोदी ने कहा कि बहुत-से दिव्यांग हवाई जहाज़ या कार से सफ़र नहीं कर सकते, और उन्हें ट्रेनों पर ही निर्भर करना पड़ता है. विराली ने कहा, "वे हमारी पहुंच में क्यों नहीं हैं? हम सामान या सिर्फ़ मांस के टुकड़े नहीं... हमारी भी गरिमा है, अखंडता है..."

संबंधित वीडियो