India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल के तनाव और संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच, भारतीय सेना के वीर जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने की कड़ी निंदा की, जिसमें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान शहीद हुए जवानों, जिनमें भारतीय वायुसेना के सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा और बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शामिल हैं, को देश नमन करता है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, उनकी वीरता को सलाम किया