'पाकिस्तान जीत के लिए बेताब थी, हमारे पेट भरे हुए थे': भारत की हार पर आई रोचक टिप्‍पणी

  • 2:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021
भारत को T20 वर्ल्‍ड कप के अपने पहले मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्‍तान के पास बॉलिंग में सात ऑप्‍शन थे, जिसमें से छह का इस्‍तेमाल किया गया. वहीं भारत के पास में छठा बॉलर ही नहीं था. पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर अशोक मल्‍होत्रा ने भारत की हार पर रोचक टिप्‍पणी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान की टीम जीत के लिए बेताब थी, हमारे पेट भरे हुए थे.'

संबंधित वीडियो