India Pakistan Relations: UN में फिर मुंह की खाई पाकिस्तान ने | Shehbaz Sharif | NDTV Duniya

  • 20:23
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

India Pakistan Relations: यूएन में एक बार फिर पाकिस्ता ने कश्मीर राग अलापा और एक बार फिर उसे करारा जवाब दिया भारत ने । यूएन में भारत के पर्मनेंट रेपरेसेंटेटिव ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में बता दिया है कि पाकिस्तान ने फिर कश्मीर पर बेतुकी टिपण्णी की है । इसे दोहराने से पाकिस्तान की नाजायज मांगों को वैधता नहीं मिलेगी ना ये ये उनके सीमा पार आतंक फैलाने के मंसूबों को जायज ठहराता है । जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा... जम्मू कश्मीर के जिस हिस्से पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है उसे भी खाली करना होगा। 

संबंधित वीडियो