भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव मालदीव की संसद में भी देखने को मिला, जहां कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान के प्रतिनिधि को राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर
हरिवंश नारायण सिंह ने रोका. दरअसल मालदीव में दक्षिण एशियाई देशों की संसदों के अध्यक्षों का चौथा शिखर सम्मेलन चल रहा है, जहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर क़ासिम सूरी ने अनुच्छेद 370 हटाने और कश्मीर से जुड़े मुद्दे उठाने शुरू कर दिए. ऐसे में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि को रोका और कहा कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस पर किसी और को बोलने का हक़ नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अपने नागरिकों पर ज़ुल्म करने वाला देश हमें मानवाधिकार की नसीहत न दे. इस मुद्दे पर भारत को मालदीव का भी साथ मिला. मालदीव की संसद के स्पीकर ने भारत को भरोसा दिया कि कश्मीर पर दिए गए सभी बयानों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा. भारत की ओर से शिखर सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण हिस्सा ले रहे हैं.