अर्थव्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच आज वित्त मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया कि देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश का आर्थिक रोडमैप पेश करते हुए कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों की हालत मजबूत बनाने के लिए 2 लाख 11 हज़ार करोड़ दिए जाएंगे. जेटली ने राहुल गांधी के जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान का जवाब भी दिया और 8 नवंबर को काला दिवस मनाने की विपक्ष की योजना पर भी बोले.