कोरोनावायरस से बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से लाखों मजदूरों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में फंसे मजदूरों के पास न तो खाने के लिए कुछ बचा है और न ही रोजगार है, ऐसे में इनके सामने हर दिन संकट गहराता जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दशकों में भारत ने इस तरह का पलायन नहीं देखा. बीते दिनों हजारों की संख्या में मजदूरों ने अपने-अपने गांव लौटना शुरू कर दिया था. केंद्र सरकार की नसीहत के बाद राज्य सरकारों ने पलायन पर पूरी तरह से रोक लगा दी.