भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटकर सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए 95 रनों की दरकार थी जिसको टीम इंडिया ने 3 विकेट गवांकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के लिए टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा, जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में तीन झटके लगे.