भारत तब ‘जीवंत’ होता है जब वह बोलता है : कैंब्रिज में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर "सुनियोजित हमला" हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए भारत तब ‘जीवंत’ होता है, जब भारत बोलता है और जब भारत चुप हो जाता है तब वह ‘निष्प्राण’ हो जाता है.

संबंधित वीडियो