India China Disengagement: Demchok-Depsang में डिसइंगेजमेंट और पेट्रोलिंग को लेकर सेना ने क्या कहा?

  • 3:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2024

India China Disengagement: पूर्वी लद्दाख में एलएसी (LAC) पर देपसांग (Depsang) और देमचोक (Demchok) में डिसइंगजमेंट और पेट्रोलिंग को लेकर पहली बार सेना की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. सेना की 14 वीं कोर के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि देपसांग और देमचोक में सैनिकों की वापसी और गश्त फिर से शुरू करने के लिए भारतीय और चीनी पक्ष के बीच बनी सहमति के बाद, भारतीय सेना ने आज देपसांग में गश्त प्वाइंट में से एक पर गश्त सफलतापूर्वक की. यह एलएसी पर शांति बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है.

संबंधित वीडियो