भारत और चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों के बीच पांचवें दौर की बातचीत रविवार को चीन की तरफ चुशुल स्थित मोल्डो में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में भारत ने चीन से कहा है कि अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं है. दूसरी ओर भारतीय सेना ने LAC पर राशन, विंटर किट व अन्य जरूरी सामानों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है.(Photo Credit: Maxar)