राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में घूम रहे सेटेलाइट को मिसाइल के जरिए नष्ट करने की भारत की उपलब्धि का ऐलान किया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज तीन मिनट के भीतर ही भारत ने निचली ऑर्बिट में स्थित अपने एक सेटेलाइट को मिसाइल से नष्ट कर यह कामयाबी हासिल की है. चुनावी मौसम में इस पर सियासत तो आगे भी होती रहेगी. लेकिन भारत की इस उपलब्धि के क्या मायने हैं? किस तरह यह हमारी सामरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है? इसी पर देखिए चर्चा 'चुनाव इंडिया का' में.