India Attacks Pakistan: पाकिस्तान और भारत के बीत तनाव बना हुआ हैै.... कुछ देर पहले सेना प्रमुख उपेन्द्र दिवेदी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है । विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिग में बताया गया कि पाकिस्तान पर जो कार्यवाही हो रही है वो पहलगाम में हुए हमले का नतीजा है...और भारत इसे बढाना नहीं चाहता है | ये भी बताया गया कि पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन की मदद से हमारे देश में 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की... लेकिन भारत ने एस -400 ,एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से उसकी ये कोशिश नाकाम कर दी... जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना भी बनाया... बौखलाहट में पाकिस्तान ने LoC के पास बसे गांवों में रहने वाले बेगुनाह भारतीयों पर गोलाबारी तेज कर दी है... सरहद पर पाकिस्तान के इस गुनाह के सबूत बिखरे पड़े हैं... NDTV के रिपोर्टर इस वक्त बॉर्डर से सटे इलाकों में हैं... उन्होंने पाकिस्तान के हर गुनाह का सबूत कैमरे में कैद किया...