India Attacks Pakistan: भारत सरकार ने गुरुवार, 8 मई को कहा कि पिछली रात पाकिस्तान ने एक बार फिर हिमाकत की, उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया. इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक करके लाहौर में उसके एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के एक दिन बाद सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है. प्रेस रिलीज में बताया है कि 07 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को टारगेटेड, मापे हुए और गैर-तनावपूर्ण बताया था. यह विशेष रूप से बताया गया था कि पाकिस्तान सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था. यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा.