कोरोना के साथ-साथ देश में अब ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात, जिसने 2,281 मामले दर्ज किए हैं - को 5,800 शीशियां आवंटित की गई हैं, जबकि दूसरे सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र को 5,090 शीशियां दी गई हैं. ब्लैक फंस की वजह क्या है और यह बीमारी कितनी खतरनाक है?