पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने करतारपुर कॉरीडोर के समारोह में कहा कि दोनों देशों के बीच एक ही मसला है और वो है कश्मीर जिसे सुलझाने की ज़रूरत है.. इमरान खान के इस बयान पर भारत ने एतराज़ जताया है... विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के लिए आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बेवजह जम्मू कश्मीर का ज़िक्र किया दो भारत का अभिन्न अंग है..इसकी बजाय पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देना और सीमा पार आतंकवाद को समर्थन बंद करने को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए.