INDIA Alliance Rally Update: Arvind Kejriwal और Hemant Soren की पत्नियां Rally में होंगी शामिल

  • 0:33
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2024
INDIA Alliance Rally:आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित ‘इंडिया' गठबंधन की ‘महारैली' (INDIA Bloc Mega Rally) आज रामलीला मैदान में हो रही है. इस rally से पहले कल दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से कल्पना सोरेन ने मुलाकात की, ये दोनों आज की rally में भी शामिल हो रही है । इन दोनों के पति यानि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन अभी jail में है । केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED की remand पर है तो हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में सलाखों के पीछे है ।

संबंधित वीडियो