इंडिया@9: माणिक साहा चुने गए विधायक दल के नेता, रविवार को लेंगे शपथ

त्रिपुरा में शनिवार को तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में बिप्लब कुमार देव ने अपने पद से इस्तीफा  दे दिया. उनके त्यागपत्र की घोषणा के एक-दो घंटे के भीतर ही ऐलान हो गया कि मानिक साहा  (Manik Saha )  त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि बीजेपी (BJP) सरकार में मंत्री राम प्रसाद पॉल ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, इसको लेकर विधायकों के बीच हंगामा खड़ा हो गया. 

संबंधित वीडियो