देश की व्यवसायिक नगरी मुंबई में आज पानी ही पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश और ज्वार के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 26 जुलाई 2005 के बाद इतनी ज्यादा बारिश हुई. शहर ठप्प पड़ गया. सड़के जाम थी. गाड़ियां अटकी पड़ी है. ट्रेने रुकी रही. हवाई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी. रविवार की सुबह कोलाबा में 8 बजे से सोमवार की सुबह 8 बजे तक रिकॉर्ड 102 मिलीमीटर, वर्ली में 63.75 मिलीमीटर, बायकला में 78.21 मिली मीटर, भांडुप में 90.63 मिलीमीटर और विक्रोली में 11.96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.