नागपुर के पास एक स्कूल में जब एक मंत्री राजकुमार बडोले अचानक पहुंचे तो वहां उनको कोई नहीं मिला। ये स्कूल खास बच्चों के लिए है। उनको बताया गया कि सभी 80 बच्चे और स्टाफ के 25 लोग छुट्टी पर हैं। ये साफ बहाना लग रहा है और इस बात के पूरे आसार लग रहे हैं कि यहां स्कूल हो ही नहीं, यानी ये सिर्फ कागज़ पर ही चल रहा हो। मंत्री जी अब राज्यभर में सरकारी मदद से चल रहे ऐसे 120 स्कूलों की जांच करवाना चाहते हैं।