धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर संसद में जारी बहस के दौरान संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों में भी धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे कथित रूप से जुड़े संगठनों की बीजेपी से कथित नज़दीकी को लेकर लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वैंकैया नायडू ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी आरएसएस की पृष्ठभूमि पर गर्व है। उनके इस बयान पर भी संसद में ज़ोरदार हंगामा शुरू हो गया।