सीएजी हाल ही में सरकार द्वारा की गई 22 खदानों के ई-ऑक्शन का ऑडिट करेगा। इस बारे में सीएजी ने सरकार से फाइलें मांगी है। गौरतलब है कि सरकार ने 22 कोयला खदानों का ई-ऑक्शन किया था और दावा किया था कि इस नीलामी से दो लाख करोड़ मिलेंगे। बताया गया है कि सरकार ने बाद में तीन खदानों की नीलामी रद्द कर दी थी। जिन कंपनियों की नीलामी रद्द हुई वे कोर्ट चली गई हैं।