मुकेश कुमार मीणा दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच के हेड बने रहेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फौरी राहत देने से इनकार कर दिया। दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि मीणा को एंटी करप्शन के कामकाज में दखल देने और दफ़तर में घुसने से रोका जाए।