दुबई के मैदान में भारत ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी! अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और शुभमन गिल के क्लास ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को चकनाचूर कर दिया। हारिस रऊफ़ से भिड़ंत के बाद अभिषेक का बल्ला और भी खतरनाक हो गया और उन्होंने सिर्फ़ 39 गेंदों पर 74 रन ठोक डाले। मैच के बाद अभिषेक ने साफ कहा – “बिना वजह उकसाया गया, इसलिए बल्ले से जवाब दिया।” देखिए भारत बनाम पाकिस्तान का पूरा महामुकाबला और जानिए अभिषेक शर्मा ने क्या कहा